ALL >> Education >> View Article
Social Media Optimization Kya Hai? Smo क्यों ज़रूरी हैं |
Social Media Optimization in Hindi
अगर आपका Offline Business हैं तो तुरंत आपके Offline Business को Online शिफ्ट करिये और Business की Presence और Reach को बढ़ाए तो Online Business की मदत से Revenue अधिक बढ़ जाता है |
1.SMO क्या है?(What is SMO in Hindi)
SMO का Full Form है सोशल मीडिया ऑप्टिमाइज़ेशन (SMO ) इस्तेमाल आपके उत्पाद, सेवा ब्रांड के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार उत्पन्न करने के लिए कई आउटलेट और समुदायों का उपयोग है।
अभी के टाइम में Social Media (फेसबुक,इंस्टाग्राम ,यूट्यूब ,ट्विटर )पे बहुत ही ज्यादा लोग आते है और अगर आप भी चाहते ...
... है की आपके Website पे ज्यादा लोग (Traffic)आए तो आपकी Presence और Reach बढ़ने की लिए Social Media ये ज्यादा बेहतर है।
Business को ऑनलाइन ले जाने के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ (Primary Need) होती है |अपनी Business की Website बनाकर उसकी Reach & Presence बढ़ने के लिए आपको Digital Ecosystem क्रिएट करे
डिजिटल इकोसिस्टम के कई सारे अंग होते हैं जैसे SEO, SEM, SMM, etc. लेकिन Social Media Optimization (जिसे SMO भी कहा जाता है) इसका एक अभिन्न अंग है।
Social Media Optimization के अंतर्गत Content Marketing की वो Free Strategies आती हैं जिनके द्वारा किसी भी बिज़नेस के विभिन्न Social Media Platforms & Social Media Pages को Optimize किया जाता है। इनमे शामिल हैं – Facebook, Instagram, LinkedIn, Twitter, YouTube, Pinterest, and Business Website.
2.SMO क्यों ज़रूरी है?
अभी अपने जाना होगा की SMO Kya hai.SMO यह Ensure करता है कि Company की ऑनलाइन उपस्थिति मजबूत हो और वह ब्रांड की ऑनलाइन अथॉरिटी बनाए। उपभोक्ताओं को कंपनी से परिचित कराने के साथ-साथ, यह ब्रांड की पहचान और स्मरण को बढ़ाकर ब्रांडिंग में भी सहायता करता है। सोशल मीडिया अनुकूलन आपको विशिष्ट दर्शकों से जुड़ने का मौका देने मैं SMO बड़ा महत्वपूर्ण माना जाता है ।
3.SMO कैसे करें
SMO करने के लिए कुछ Steps फॉलो करे
1. Social Media के ऊपर खुद का Presence बनाये
पहले आप जितने भी Top Social Media के Platforms है उसके ऊपर खुद का Account Create करे और अपने Website को Connect करो ।
2. Social Media को Optimize करे
Social Media पर Account Create करने के बाद आपका ऑनलाइन Presence बनाता है उसके Social Media को Optimize करे। मतलब आपकी पूरी जानकारी दीजिये जैसे कीबिज़नेस डिटेल्स ,कॉन्टेक्ट नंबर ,बिज़नेस का पत्ता ,और उसके बाद आपके Page की महत्त्वपूर्ण Settings करे |
3. Social Media के ऊपर Content Share करे
अभी आप Page setting अच्छे तरीके से करने के बाद उस पेज के ऊपर Updated Trends के अनुसार Regularly अच्छा Content शेयर करे|
4. Social Media के ऊपर Audience बनाये
Social Media के ऊपर Audience बनाने के लिए Techniques का इस्तेमाल करे मतलब आपका फेसबुक पेज के Similar Niche वाले Page को जोड़ो । और उस पेज से अपने Targeted Audience को अपने Page पे लाये अगर LinkedIn है। Social Media पे अपने Business के लिए Targeted Audience बनाने के लिए कुछ Connections होते है जिसके द्वारा User Base बनाया जाता है |
4.SMO importance
1. SMO आपको Targeted Audience बढ़ाने के लिए Social Media पोस्ट का Use करने की अनुमति देता है।
2. SMO की मदत से आप एक सोशल नेटवर्क बनाकर अपने Customer के साथ बातचीत कर सकते है।
3. Web पर सशक्त उपस्थिति सुनिश्चित करता है|
4. Company और customers के बीच में Facilitate communication होता है |
5.Advantage of SMO
1. Online Presence बढ़ती है|
2. Business Website पर Quality Traffic आता है|
3. Best Customer Interaction Quality Leads
4. Business की पहुँच (Reach) बढ़ती है
5. Google में रैंकिंग Improve होती है
6. ज़्यादा Sales मिलते हैं
6.Disadvantage of SMO
1. व्यक्तिगत संपर्क को प्रतिस्थापित करता है|
2. Cyber अपराध
3. सुरक्षा मुद्दे
4. समय लेने वाला
7. SMO से रिलेटेड Common Thoughts
Social Media Optimization बेशक एक सही तरीका है अपने बिज़नेस को Profitable बनाने का। लेकिन, कई Fake Marketers और गलत जानकारी की वजह से लोगों में इसके प्रति कुछ Common Thoughts हैं।
1.लोग आपके Social Media Platforms पर खुद आते हैं|
2.सभी Reviews को पढ़ने की ज़रूरत नहीं होती
3.सभी Social App पर Active होना ज़रूरी है|
4.ज़्यादा Fans & Followers से आपके Business की Profitability बढ़ती है|
5.बस SMO ही काफी है Business Growth के लिए
Conclusion
आप भी अपना Business Offline से Online शिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए विभिन्न Social Media Platforms को Optimize करना अत्यंत ज़रूरी हो जाता है। ये आपके Business की एक Online Identity की तरह काम करता है जो आपके बिज़नेस की Reach को कई गुना तक बढ़ा देता है।
SMO को एक Free Marketing Strategy के रूप में देखा जाता है।
Author Profile
Sandeep Bhansali
Founder of Digital Azadi
Source- https://digitalazadi.com/social-media-optimization-kya-hai/
Add Comment
Education Articles
1. Best Servicenow Training In Ameerpet | HyderabadAuthor: krishna
2. Mern Stack Online Training | Best Mern Stack Course
Author: Hari
3. Salesforce Crm Online Training | Salesforce Crm Training
Author: himaram
4. Oracle Fusion Financials Online Training At Rainbow Training Institute
Author: Rainbow Training Institute
5. Microsoft Fabric Certification Course | Microsoft Azure Fabric
Author: visualpath
6. Microsoft Dynamics Ax Training Online | Microsoft Ax Training
Author: Pravin
7. Aws Data Engineering Training Institute In Hyderabad
Author: SIVA
8. Top Skills Employers Seek In International Business Management Professionals
Author: jann
9. Unlock The Power Of Integration With Oracle Integration Cloud Training At Rainbow Training Institute
Author: Rainbow Training Institute
10. Emerging Trends In Salesforce Devops For 2025 And Beyond:
Author: Eshwar
11. How Digital Evidence Is Secured And Managed By Iso 27037 Consultants?
Author: Danis
12. Patient Reported Outcomes Clinical Research – A New Era 2024
Author: Aakash jha
13. Transform Your Home: 7 Must-have Dyslexia Support Resources Every Parent Should Get!
Author: Bradly Franklin
14. The Key To Your Pet’s Health And Happiness
Author: Sumit
15. How To Streamline Administrative Processes In Schools: A Comprehensive Guide
Author: Revamp