123ArticleOnline Logo
Welcome to 123ArticleOnline.com!
ALL >> Education >> View Article

Learn Digital Marketing In Hindi

Profile Picture
By Author: Digital Azadi
Total Articles: 22
Comment this article
Facebook ShareTwitter ShareGoogle+ ShareTwitter Share

Digital Marketing in hindi
learn Digital Marketing in hindi सिखते हैं तो आप सिखाई गई चीज़ों की Practice करके अपनी वस्तुएं और सेवाओं की डिजिटल साधनो से मार्केटिंग कर सकते हैं|
Digital Marketing के अंतर्गत शामिल सभी Modules का वर्णन किया है।
Table of Contents
1.Digital Marketing क्या है
2.Digital Marketing के प्रकार
3.Digital Marketing का महत्व
4. डिजिटल मार्केटिंग और पारंपरिक मार्केटिंग में क्या फर्क हैं |
5.Website क्या है?
6.SEO क्या है?
7.SEM क्या है?
8.SMM क्या है?
9. डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद पैसे कमाने के अनेक स्रोत कैसे ...
... बनाएँ?
10. निष्कर्ष

1.Digital Marketing क्या है|

डिजिटल मार्केटिंग का मतलब होता है की आप अपने वस्तुये या सर्विसेस Products & Services को डिजिटल माध्यम का इस्तैमाल करके ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Market) कर सकते हैं और आपकी वस्तुये या सर्विसेस Products & Services दुनियाकी हर एक कोने तक पहुंचा सकते हैं। इससे मदत से आपको कम समय में जादा फायदा मिलेगा।
Digital Marketing की मदद से आप अपने Business को Scale कर सकते हैं और उसे Profitable बना सकते हैं।


2. Digital Marketing के प्रकार
a.Content Marketing
b.Social Media Marketing (SMM)
c.Search Engine Marketing (SEM)
d.Search Engine Optimization (SEO)
e.Pay Per Click Advertising
f.Affiliate Marketing
g.Email Marketing
h.Apps Marketing

3. Digital Marketing का महत्व
Digital Marketing एक ऐसी Industry बनकर उभर रही है जो लाखों लोगोको अपनी ओर आकर्षित कर रही है और उन्हें रोजगार का अवसर प्रदान कर रही है।
Business करने वाले लोग भी इसे अपने Business में Implement करके अपनी Sales को बढ़ा रहे हैं।


4. डिजिटल मार्केटिंग और पारंपरिक मार्केटिंग में क्या फर्क हैं |

Digital Marketing एक ऐसा प्रोसेस होता है जिसके माध्यम से एक Seller अपने Customers तक पहुँचने के लिए Online Ads, Social Media, Website, Apps , Videos इत्यादि का सहारा लेता है।

Traditional Marketing एक ऐसा प्रोसेस होता है जिसके अंतर्गत Products या Services को Promote करने के लिए विभिन्न Offline Methods जैसे कि Print Media,Newspapers,Billboards, Posters, TV, इत्यादि का सहारा लिया जाता है।


Digital Marketing के लिए Proper Internet Connection और Computer की ज़रूरत पड़ती है।

Traditional Marketing का मकसद होता है एक बार में ही Large Number of People तक पहुंचना।

इसके अंतर्गत Two Way Communication होता है जहां Seller & Prospect एक दूसरे से कभी भी Digitally Interact कर सकते हैं।

Traditional Marketingइसमें केवल One Way Communication ही हो पाता है और Sellers & Prospects के बीच Interaction नहीं हो पाता।

इसमें Cost Of Investment कम होती है और Return On Investment काफी ज़्यादा होता है।

Traditional Marketing के अंदर काफी महंगी Strategies शामिल होती है और ROI भी उतना अच्छा नहीं होता।


एक बार जब आप Digital Marketing सीख लेते हैं (Learn Digital Marketing in Hindi) तो आप सिखाई गई चीज़ों की प्रैक्टिस के लिए या फिर अपने अपने Business के लिए Digital Ecosystem Create कर सकते हैं।

5.Website क्या है?

Website मतलब अपना Online Business इसपर आप अपनी Business की सारी Information होती हैं | Website में अलग अलग पेजेज होते है इस पेजेज में अलग अलग Information होती है |

6. SEO क्या है?

SEO एक गूगल की Technique हैं | SEO जिसका पूरा नाम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन(Search Engine Optimization)है | SEO को Use करके अपनी Website के कंटेंट(image ,Text ,Url ेट्स. ) को और वेबसाइट को SEO के फैक्टर्स के अनुसार Optimize करते है। जिससे Google को Website के बारे में अच्छे से समझने में, Crawling और Indexing करने में और Ranking देने में मदद मिलता है। और इन सबके वजह से वेबसाइट की रैंकिंग Increase होती है।
7.SEM क्या है?

SEM एक Digital Marketing का प्रकार हैं | SEM जिसका पूरा नाम सर्च इंजन मार्केटिंग (Search Engine Marketing)है | जिसमे कोई लोग या कंपनी अपने Website को SERP याने की Google के पहले पेज पर रैंक करने के लिए पैसे देते हैं | रैंक करते ही उस website पर ज्यादा लोग आते हैं और आपको Product खरीदते है इससे आपको कम समय में अपने मार्केटिंग उद्देश्यों को पूरा करते हैं|

8.SMM क्या है?

SMM जिसका पूरा नाम सोशल मीडिया मार्केटिंग(Social Media Marketing ) है | अब के जमने में हर एक वक्ति Social Media एक हिस्सा बना है। Social Media प्लेटफॉर्म में फेसबुक,इंस्टाग्राम,यूट्यूब ट्विटर इसपर हम अपनी Product का Advertise करते हैं और इस Social Media प्लेटफॉर्म पैर ज्यादा लोग होते हैं ताकि मार्केटिंग की Opportunity भी जादा होती हैं |

9. डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद पैसे कमाने के अनेक स्रोत कैसे बनाएँ?

Digital Marketing एक ऐसी Skill है जिसे आप सीखने पर केवल एक नहीं बल्कि अन्य कई High Income Skills साथ-साथ सीख जाते हैं।
Search Engine Optimization एक High Income Skill है।
Social Media Marketing एक High Income Skill है।
Copywriting एक High Income Skill है।
Website Building एक High Income Skill है।
Lead Generation एक High Income Skill है।
Graphic Designing & Video Editing एक High Income Skill है।
यहां High Income Skill से तात्पर्य है कि आप केवल कुछ ही समय में महीने के Rs. 50,000 – 100,000 तक कमा सकते हैं।

10. निष्कर्ष

डिजिटल मार्केटिंग सीखकर उस चीज़ों की Practice करके अपनी वस्तुएं और सेवाओं की डिजिटल साधनो से मार्केटिंग कर सकते हैं| और आपके पास डिजिटल मार्केटिंग का skill है तो एक Consistent Income Stream Generate सकते हो |

Source : https://digitalazadi.com/learn-digital-marketing-in-hindi/

Total Views: 98Word Count: 849See All articles From Author

Add Comment

Education Articles

1. Prince2 Foundation & Practitioner Certification | Prince2 F&p Training
Author: pavansimpliaxis

2. How To Choose The Best School Management Software For Your Institute
Author: Mayank Jain

3. Navigating Futures: The Importance Of Career Counselling In Dubai
Author: hussanisoyat

4. The Educational Landscape Of Schools In Jumeira
Author: anwarkhan45314

5. Why Studying In Canada Is A Great Opportunity For Indian Students
Author: Infinityworldservice

6. Practice Your Way To Fluency | The Best English Learning App For Conversation And Community
Author: PractE Seo

7. Join The Nebosh Igc Course In Arabic In Oman With Green World Group!
Author: catherine

8. Why Aima Is The Best Digital Marketing Course In Collaboration
Author: Aima Courses

9. Why To Take Prompt Engineering Training?
Author: himaram

10. Best Schools In Nallagandla
Author: Johnwick

11. Gcp Data Engineer Course | Gcp Data Engineer Training In Hyderabad
Author: SIVA

12. The Top Cypress Online Training | Cypress Training
Author: krishna

13. Why Aima Is The Best Global Advanced Management Programme (gamp)
Author: Aima Courses

14. Navigating Primary Schools In Dubai: A Comprehensive Overview
Author: amankhan99101

15. What Is The Difference Between Data Science And Data Analytics Courses?
Author: datacouncil

Login To Account
Login Email:
Password:
Forgot Password?
New User?
Sign Up Newsletter
Email Address: