123ArticleOnline Logo
Welcome to 123ArticleOnline.com!
ALL >> Technology,-Gadget-and-Science >> View Article

Ott प्लेटफॉर्म क्या है? भारत में सबसे बेस्ट Ott प्लेटफॉर्म कौन कौन सा है?

Profile Picture
By Author: thehindisagar
Total Articles: 1
Comment this article
Facebook ShareTwitter ShareGoogle+ ShareTwitter Share

नमस्कार दोस्तों, लॉकडाउन ने मनोरंजन का संज्ञा ही बदल दिया। अब लोग सिनेमा देखने के लिए सिनेमा हल या मल्टीप्लेक्स का सहारा नहीं लेते क्यूँ की अब सबके मोबाईल में OTT प्लेटफॉर्म या गया।

लॉकडाउन के चलते अब बहुत सारे बड़े बड़े सिनेमा भी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रहे हैं और बहुत जोरों शोरों से वेबसीरीज रिलीज हो रहे हैं। अब ऐसा हो गया है की सब्बकों OTT प्लेटफॉर्म का आदत सा लग गया है।

तो क्या है ये OTT प्पलटफॉर्म ? आज हम OTT प्लेटफॉर्म के वारे में सांझाएंगे ...
... और भारत में कुछ सबसे लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म के वारे में बताएंगे। तो जानने के लिए इस पोस्ट OTT प्लेटफॉर्म क्या है ? भारत में सबसे बेस्ट OTT प्लेटफॉर्म कौन कौन सा है ? को अंतिम तक जरूर पढ़ें।

OTT प्लेटफॉर्म क्या है?
OTT प्लेटफॉर्म का पूरा नाम है Over-The-Top प्लेटफॉर्म। यह एक ऐसा सेवा है जिसमे सिनेमा, वेब सीरीज और अन्य वीडियोज़ बिना डाउनलोड किए देख सकते हैं इंटरनेट के माध्यम से। इसमे आपको मासिक या वार्षिक भुगतान करना पड़ता है उस एप या वेबसाईट को जहां से आप अनलाइन सिनेमा या वेबसीरीज देख रहे हैं।

OTT कॉम्पनी बहुत सारे सिनेमा और वेबसीरीज का कॉपीराइट खरीद कर अपने OTT प्लेटफॉर्म पर डालते हैं और आप उनको महिना या सालाना पैसे दे कर वो सिनेमा, वेबसीरीज और अन्य वीडियोज़ देख सकते हैं।

इन सब के अलावा बहुत सारे OTT प्लेटफॉर्म अपने खुद का सिनेमा और वेबसीरीज भी बनाते हैं।

भारत का सबसे पहला OTT प्लेटफॉर्म था BigFlix जो रिलायंस एंटेरटेन्मेंट द्वारा साल 2008 में लॉन्च किया गया था। फिर 2013 में Zee नेटवर्क द्वारा Ditto TV और Sony द्वारा Sony LIVE लॉन्च हुआ। इन सबके बाद भारत में OTT प्लेटफॉर्म धीरे धीरे लोकप्रिय होने लगा।

भारत में OTT प्लेटफॉर्म का लोकप्रियता शीर्ष को तब छुआ जब 2015 में Disney Hotstar का लॉन्च हुआ। उस वक्त से अब तक Disney Hotstar भारत का सबसे लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म है।



OTT प्लेटफॉर्म का लोकप्रियता को देख की पूरी विश्व का सबसे लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म Netflix भी भारत में कदम रखा 2016 में और कुछ ही समय में काफी लोकप्रिय बन गया।



फिर Amazon कंपनी भी अपना OTT प्लेटफॉर्म बनाने की सोची और 2016 में ही Amazon Prime को लॉन्च किया जो अनलाइन शॉपिंग के साथ साथ विडिओ स्ट्रीमिंग का भी सुविधा प्रदान करता है।



ऐसे करके अब की समय में भारत में छोटे बड़े लघग 40 OTT प्लेटफॉर्म अब सक्रिय हैं।

OTT प्लेटफॉर्म के लाभ :
OTT विडिओ डेलीवेरी तकनीक के मदद से अब कोई भी किसी भी वक्त अनलाइन में कोई भी मूवी या वेबसीरीज देख सकता है। अब नई मूवी का मजा उठाने के लिए सिनेमा हॉल नहीं जाना पड़ता क्यूँ की बहुत सारे OTT प्लेटफॉर्म नई रिलीज फिल्मों को रिलीज के दिन ही अपनी प्लेटफॉर्म में डाल देते हैं।

OTT प्लेटफॉर्म पर हजारों मूवीज और वेबसीरीज की विकल्प होते हैं देखने के लिए।



कई सारे OTT प्लेटफॉर्म Live TV का भी सुविधा पार्डन करते हैं जिसे आप कहीं भी अपने लैपटॉप या ओबीले या टेबलेट पर देख सकते हैं।

भारत में सबसे लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म:
Disney+Hotstar:
Disney+Hotstar भारत का सबसे लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म है जिसमे मूवीज और वेबसीरीज की एक विशाल सूची है। आप Marvel और Star War जैसे मूवी सीरीज सिर्फ Disney+Hostar पर ही देख सकते हैं।

Disney+Hostar दो प्रकार के सदस्यता के साथ आता है। एक है VIP जो ₹399 रुपए में एक वर्ष तक तक का वैधता देता है और एक Premium प्लान है जो ₹1499 रुपए में एक वर्ष का वैधता देता है।



VIP और Premium में अंतर ये है की VIP में सिर्फ इंग्लिश फिल्मों को हिन्दी डब में ही देख सकते हैं और सिर्फ एक ही डिवाइस पर देख सकते हैं और सिर्फ HD का ही सपोर्ट होता है और दूसरे तरफ Premium प्लान में सब मूवीज और वेबसीरीज इंग्लिश और हिन्दी दोनों भाषा में देख सकते हैं और 2 डिवाइस पर भी देख सकते हैं और इसमे 4K विडिओ क्वालिटी भी सपोर्ट करता है।

Netflix
यह भारत समेत पूरे विश्व में एक सबसे लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म है। इसमे कई सारे लोकप्रिय मूवीज और वेबसीरीज हैं। Netflix का सबसे खास बात ये है की यह अधिकांश अपने अरिजनल वेबसीरीज और मूवीज बनाता है जो काफी लोकप्रिय होता है। Dark, Stranger Things, Sacred Games, Narcos आदि जैसे लोकप्रिय वेबसीरीज Netflix का अरिजनल वेबसीरीज हैं।

अन्य OTT प्लेटफॉर्म के तुलना में Netflix सबसे महंगा है जिसमे 4 प्रकार के सदस्यता प्लान हैं:



Mobile प्लान जो ₹199 रुपए प्रति माह है जो सिर्फ मोबाईल में ही सपोर्ट करता है और 480p विडिओ क्वालिटी होता है।

Basic प्लान जो ₹499 रुपए प्रति माह है जो मोबाईल, टैबलेट, कंप्युटर और TV सभी डिवाइस में सपोर्ट करता है और विडिओ क्वालिटी सिर्फ 480p का ही होता है।

Standard प्लान जो ₹649 रुपए में एक महीने का वैधता देता है जिसमे 1080p यानि HD में सभी डिवाइस में देख सकते हैं।



Premium प्लान जिसका कीमत है ₹799 रुपए प्रति माह जो मोबाईल, कंप्युटर, टेबलेट और TV में देखने की सुविधा प्रदान करता है और 4K+HDR का विडिओ क्वालिटी प्रदान करता है।

Amazon Prime Video
E-Commerce कंपनी Amazon का प्राइम सेवा Amazon Prime 2016 में लॉन्च हुआ था। और Amazon का OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video इस प्राइम सेवा Amazon Prime का एक हिस्सा है। Amazon Prime का कुछ मूवीज और वेबसीरीज जैसे की Mirzapur, The Family Man, Bandish Bandits आदि काफी चर्चित और लोकप्रिय हुए हैं। इन सब के अलावा बहुत सारे बॉलीवुड मूवीज भी Prime Video पे रिलीज हो चुके हैं।

अगर पैसे की मूल्य की बात करें तो Amazon का ये Prime सेवा सबसे अच्छा मूल्य देता है क्यूँ की Amazon Prime की सदस्यता ले के आप Amazon पर फ्री होम डेलीवेरी वाला शॉपिंग के साथ साथ Prime Video पर अनगिनत मूवीज और वेब सीरीज देख सकते हैं और Amazon Music पर हाई क्वालिटी का गाना भी सुन सकते हैं।

Amazon Prime की कीमत की बात करें तो आपको ₹129 रुपए में एक महीने की वैधता मिल जाएगी और अगर एक साल की सदस्यता लेना चाहे तौ ₹999 रुपए में एक साल की वैधता मिलेगी।

Sony LIV
अन्तराष्ट्रिय कंपनी Sony का यह OTT प्लेटफॉर्म भारत का सबसे पुराना OTT प्लेटफॉर्म में से एक है। इसमे Sony चैनल की सभी Live Shows, वेबसीरीज, और मूवीज सब देख सकते हैं। पिछले साल रिलीज हुए Sony का अरिजनल वेबसीरीज Scam 1992 बहुत चर्चित रहा था और भारत का बेस्ट वेबसीरीज होने का भी आख्या पाया था।

Sony LIV का सदस्यता काफी सस्ता है जिसमे सालाना ₹199, ₹299, ₹399 और ₹999 का प्लान है जो फीचर्स के मामले में भिन्न भिन्न होते हैं। पर ₹999 का प्लान में ही Sony का अरिजनल वेबसीरीज और मूवीज देख सकते हैं। और बाकी के प्लान में सिर्फ Live Shows देखने की सुविधा मिलता है।

VOOT
Colors TV का अफिशल OTT प्लेटफॉर्म है VOOT। इसमे आप Colors TV, और MTV का सारे Live Shows देख पाएंगे। Colors TV का सबसे लोकप्रिय शो Bigg Boss की वोटिंग भी इस VOOT के जरिए कर पाएंगे।

यह OTT प्लेटफॉर्म ASUR जैसे काफी चर्चित और लोकप्रिय वेबसीरीज भी बना चुका है। आप ₹999 दे कर VOOT की एक साल की सदस्यता ले सकते हैं।

अंतिम बात

OTT प्लेटफॉर्म हमारे मनोरंजन करने की काम तो आसान कर दिया है पर इसका कुछ दुष्प्रभाव भी है।

OTT प्लेटफॉर्म की मूवीज और वेबसीरीज सभी सेन्सर नहीं होते जिसमे नग्नता, हिंस्रक दृश्य सभी भरपूर होते हैं। यह बच्चों पर खराब प्रभाव पकाता है। इस लिए मत पिता हमेशा सतर्क रहे हैं की बच्चें इस सब चीजों की संस्पर्श में नया आयें।

हमारा ये पोस्ट OTT प्लेटफॉर्म क्या है ? भारत में सबसे बेस्ट OTT प्लेटफॉर्म कौन कौन सा है ? कैसा लगा हमे कमेंट्स करके जरूर बताएं और पोस्ट को शेयर करना नया भूलें धन्यवाद।

Web- https://thehindisagar.in/

Total Views: 132Word Count: 1268See All articles From Author

Add Comment

Technology, Gadget and Science Articles

1. [enterprise Performance Management] Epm Software Benefits For Businesses
Author: BiCXO

2. Progressive Web Apps: The Future Of Mobile Development Innovation
Author: Digiprima Technologies

3. Challenges And Solutions In Migrating From Firebird To Postgresql – Ask On Data
Author: Vhelical

4. Why Hybrid Mobile App Development Is The Smart Choice For Businesses
Author: Egrove System

5. Maximize Your Space With Custom Led Video Walls For Your Office
Author: Maximize Your Space with Custom LED Video Walls

6. Why Compliance Pharmaceutical Industry Matters: A Complete Guide
Author: Jesvira

7. 10 Advantages Of Full Stack Java Development Careers In India
Author: Rohan Rajput

8. Goquo: Revolutionizing Airline Retailing With Advanced Technology Solutions
Author: Moondeep

9. Quick Commerce Data Scraping 2025 For Competitive Intelligence
Author: Devil Brown

10. Isaca Introduces Certified Cybersecurity Operations Analyst (ccoa) Credential
Author: Madhulina

11. How A Minimalist Ui Design Can Transform Your Shopify Store’s Conversions
Author: Miten

12. Why Malgo Is The Top Choice For Metaverse Development? : A Comprehensive Guide
Author: andrewkamal

13. Boosting Decision-making With Open Source Bi
Author: Vhelical

14. Isaca Awards Celebrate Impactful Contributions Of Tech Professionals
Author: Madhulina

15. Why Rfid Tags Are The Future Of Airport Baggage Handling
Author: Sankalp Singh

Login To Account
Login Email:
Password:
Forgot Password?
New User?
Sign Up Newsletter
Email Address: