123ArticleOnline Logo
Welcome to 123ArticleOnline.com!
ALL >> Education >> View Article

Blog Se Paise Kaise Kamaye

Profile Picture
By Author: Kuldeep Rana
Total Articles: 6
Comment this article
Facebook ShareTwitter ShareGoogle+ ShareTwitter Share

Blog Se Paise Kaise Kamaye


अपने शौक़ अनुसार काम करना सबका सपना होता है, मगर उस शौक़ या हुनर का उपयोग करके पैसे कमाना उससे भी बड़ी उपलब्धि होती है। हर blogger का उद्देश्य होता है कि वो बेहतरीन content create करके ज़्यादा से ज़्यादा पाठकों को जानकारी दे सके। परंतु यदि उस content के लिए वो पैसे भी कमा सके, तो blogger के लिए उस से बढ़कर कुछ नहीं होगा।

क्या आप भी उन्हीं नए bloggers में से हैं जो अपने ब्लॉग के प्रसिद्ध होने के अतिरिक्त उस से कुछ आमदनी भी कमाना चाहते हैं, तो इस chapter में हम आपको ...
... blog से पैसे कमाने के कुछ मुख्य साधन बताएँगे।



Adsense

Blog se paise kaise kamaye - Adsense
अपने blog पर ads लगा कर पैसे कमाने के लिए Google का tool, AdSense का नाम सबसे पहले लिया जाता है। यह एक ऐसा platform है जहां आप खुद अपनी मर्ज़ी की ads बनाकर अपने blog पर उन्हें दिखा सकते हैं, जब users उनको देखेंगे तो आपको पैसे मिलेंगे। यदि users उस ad को देखने के अलावा उस को open भी करते हैं तो आप ज़्यादा पैसे भी कमा सकते हैं।

इस बात का ध्यान रखें कि जब आप अपने blog पर अच्छा खासा content डाल चुके हैं, यानी 10-11 posts डाल चुके हैं, उसके बाद ही AdSense के लिए apply करें वरना बिना content के google आपकी site को ads दिखाने के लिए qualify नहीं करेगा। आइए इस tool को use करने का step by step तरीका समझते हैं–

1.Sign In करें:
जैसा हमने blogger वाले chapter में पढ़ा था, google के tools में sign करने के लिए आपको gmail id चाहिए। Blogger में blog बनाने के लिए हमने जो भी ID use की थी, वही यहां पर भी उस करलें। इसके लिए नई ID बनाने की ज़रूरत नहीं है।


2. New ad कैसे बनाए:
Sign in करने के बाद AdSense का मुख्य page खुल जाएगा जिसपर आपको control panel दिखाए देगा। Menu bar में देखेंगे तो आपको My ads का विकल्प दिखेगा। इसमें का कर New ad unit पर क्लिक करें।

यहां से आप खुद अपने blog के लिए ad बना सकते हैं और स्वयं ही ad का size or नाम निश्चित कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप ad की type भी change कर सकते हैं। यानी आपको ad में केवल text चाहिए या graphics भी चाहिए। यह सारी details भरने के बाद आप इस ad का code देखें और उसको copy करलें।


3. साइट में code लगाए
Ad बनाने के बाद साथ ही new tab में अपनी website खोल लें। यदि आपने ब्लॉगर में बनाई है तो अपनी post open करें। ध्यान रखें कि एक पेज पर ज़्यादा से ज़्यादा 3 ads ही लगाएँ।

Sidebar में से layout के विकल्प पर क्लिक करें। जिस जगह पर आप ad लगाना चाहते हैं, वह पर add a gagdet की option पर क्लिक करें।
Click करने के baad एक dialogue box खुल जाएगा जो पूछेगा आप gadget के रूप में क्या add करना चाहते हैं।
इस लिस्ट में से HTML/Java स्क्रिप्ट का चुनाव करें। एक नया box खुल जाएगा जिसमें वो ad का code मांगेंगे।
Title के कॉलम में कुछ भी मन पसंद नाम लिख दें और जो हमने पिछले step में Adsense से code copy किया था, वो content के कॉलम में paste कर दें।
ऐसा करने से आपकी ad आपकी site में आ जाएगी। इसके बाद save arrangement के विकल्प पर click कर दें।

4. Site refresh करके ad check कर लें
Save करने के बाद आप view blog में जा कर रिफ्रेश करके अपनी साइट देख सकते हैं, जहां आपने gadget add किया था, वहां आपको अपनी बनाई गई ad दिखाई देगी।




Affiliate marketing
Affiliate marketing उस क्रिया को कहा जाता है जब हम अपने platform को उपयोग करके किसी और के goods या services का प्रचार करते हैं। आपने commission शब्द तो सुना ही होगा, इसका अर्थ होता है यदि कोई आपका समान बिकवाने में सहायता करे तो बिक्री या आमदनी में से उसे कुछ fixed प्रतिशत हिस्सा देना। Affiliate marketing भी कुछ इसी तरह काम करती है।

इस क्रिया में 3 तरह की parties होती हैं जिन्हें अब हम विस्तार में समझेंगे–

Product को बनाने वाला: इसमें seller (बेचने वाला) और manufacturer (product बनाने वाला) दोनों parties आ सकती हैं। दोनों एक ही आदमी भी हो सकते हैं और अलग अलग भी ही सकते हैं। यदि वे अलग हैं तो जिसकी भी प्रचार करने की ज़िम्मेदारी है, यानी जिसे भी marketing का काम सौंपा गया है, वो व्यक्ति ही affiliate marketer और affiliate marketing strategy का चुनाव करेगा। यानी यह पार्टी एक बड़ी कंपनी भी ही सकती है, और एक अकेला व्यक्ति भी ही सकता है।


Affiliate marketer यानी प्रचार करने वाला: इसी party में advertiser आता है, यानी जो पार्टी आपके product ka प्रचार करेगी, इसे publisher भी कहा जाता है। इनका product से कोई direct वास्ता नहीं होता, यह केवल commission से कमाते हैं।


Consumer यानी ग्राहक: ग्राहक की importance तो हम सब अच्छे से जानते हैं। आपके product ka उपयोग करने वाले ग्राहक होंगे, तभी sales होंगी, sales होंगी तो तभी affiliate को कमीशन के रूप में पैसा मिलेगा।



Affiliate Network join करें
Affiliate marketing को अच्छे से समझने के बाद अब सवाल यह है कि blogging में इस से कैसे लाभ लिया जाए। इसके जवाब यह है कि किसी Affiliate network को join करें।

उदाहरण के लिए Amazon Affiliate join कर सकते हैं क्योंकि amazon पर बहुत विभिन्न प्रकार के products बेचे जाते हैं। Price कम होने की वजह से इनका commission कम हो सकता है मगर शुरुआत में affiliate marketing सीखने के लिए यह अच्छा और आसान platform है।

प्रचार करने के लिए random platform या random product का चुनाव ना करें। दूसरों को सलाह देने से पहले हमेशा हमें खुद उसकी संतुष्टि होनी चाहिए इसलिए कोशिश करें कि उन्ही products का प्रचार करें जो आप स्वयं try कर चुके हैं या फिर जिन पर आपको भरोसा है।




Guest blogs लिखना
Course के शुरूआत वाले chapters में हमने niche के बारे में समझा था। अपनी niche की अच्छे से जानकारी रखते हुए आप उस niche से मिलते जुलते विषय ढूंढे जिन पर आप guests posts बेच सकते हैं। आप को जानकर हैरानी होगी कि आपकी site जैसी बहुत सारी websites उस content को accept करने के लिए तैयार होंगी और उसके लिए पैसे भी देंगी। केवल शर्त यह होती है कि आपका content बहुत ला-जवाब और असली होना चाहिए।

यदि आप freelance लेखक हैं और बहुत सारे विषय पर content create कर सकते हैं तो आपको niche के बारे में ध्यान देने की ज़रूरत नहीं है। यदि आपके ब्लॉग के विषय और guest post के विषय अलग अलग भी हो, तो कोई समस्या नहीं है। केवल यह देखें कि उन posts के आपको पैसे जायज़ मिल रहे हों।




Sponsored content लिखना
यह guest posts लिखने के विपरीत है। उसमें हम किसी और site पे publish करवाने के लिए content लिखते हैं मगर sponsered content blogger की खुद की साइट पर publish होता है। यह content किसी दूसरी site के कहने पर और पैसे देने पर आपकी site पर ही लिखा जाता है।

यह दो तरह से किया जा सकता है। जो साइट स्पॉन्सर कर रही है, वो खुद भी कंटेंट लिख के आपको दे सकती है और आपको उस content को अपनी site पर डालने के पैसे मिलेंगे। दूसरा तरीका यह होगा की को साइट आपको content नहीं देगी, content भी आपको खुद लिखना होगा। इस विकल्प के पहले वाले विकल्प से ज़्यादा पैसे मिलते हैं।




Digital products बेचना
Digital goods उन intangible goods को कहा जाता है जो physical फॉर्म में नहीं, केवल digital form में मिलते हैं, जैसे articles, e-books, digital मीडिया, आदि। आप इन goods को अपनी site द्वारा बेच कर भी पैसा कम सकते हैं।

E-book बेचकर कमाएं
अगर आपको लगता है कि आप किसी विषय पर अच्छी नॉलेज रखते हैं। या फिर आप संबंधित विषय पर अधिक शब्दों में लिख सकते है। तो आप e-book लिखकर भी काफी पैसा कमा सकते हैं। आजकल digital marketing के इस युग में प्रत्येक व्यक्ति online माध्यमों से ही पढ़ लिख रहा है। ऐसे में e-book आमदनी का अच्छा जरिया हो सकती है। इसके लिए चाहे तो आप online platforms जैसे amazon, snapdeal या अन्य किसी जगह पर e-book को बेच सकते हैं। जिसके लिए आपको एक साधारण registration की प्रक्रिया से गुजरना होता है। वरना आप अपने blog पर भी खुद के द्वारा लिखी हुई e-book या अन्य किसी की e-book की जानकारी दे सकते हैं। जिससे एक ओर जो लोग आपके blog पर आएंगे। उनको भी संबंधित e-book के बारे में पता चल जायेगा। और यदि उन्हें वह पसंद आती है तो वह उसे आपके blog से direct उसे खरीद सकते हैं। जिसमें पूरी कमाई आपकी होती है और आपको किसी प्रकार का कोई imvestment भी नही करना पड़ता है। तो वहीं यदि आपको e-book नहीं लिखनी है, बल्कि किसी दूसरे की e-book को बेचना है तो आप affiliate marketing के माध्यम से उसे बेच सकते हैं। जिससे भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।


Online course शुरू करके कमाए पैसा:

लॉकडाउन के इस दौर में बच्चों ने अपने लैपटॉप, मोबाइल और कंप्यूटर सिस्टम को ही अपना स्कूल बना लिया है। जहां video lecture के माध्यम से बच्चे घर बैठकर ही पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में यदि आपकी भी किसी विषय पर मजबूत पकड़ है, और आपको कैमरे के सामने खड़े होकर पढ़ाने में कोई परेशानी नहीं होती है। तो online video lecture या classes शुरू करके भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके साथ ही blog पर बच्चों या प्रतियोगी छात्रों से एक निश्चित शुल्क लेकर उन्हें e-notes दे सकते हैं। इसके लिए आपको word press में learn dush (अन्य new kajabi और teachable) जैसे plugin का प्रयोग करना होगा। जिससे आप अपने blog को online teaching के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।



Blog बेचकर कमाएं
अगर आप market standards के आधार पर blog और website को बनाकर बेचना जानते हैं। तो आप जरूर अच्छी कमाई कर सकते हैं। यहां buyer अपनी जरूरत और blog या website की quality के आधार पर आपको पैसा देते हैं। ऐसे में आप blog या website develop करके बेचने के लिए flippa ya fiverr पर अपना account बना सकते हैं। जहां आपको अनेक buyer मिल जायेंगे। इसके अलावा आप logo creation, seo, site optimization आदि सर्विसेज buyer को देकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।




Conclusion
इस chapter - Blog Se Paise Kaise Kamaye में हमने सिर्फ beginner level पर ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके सीखें हैं। जब आप खुद practical करेंगे तो स्वयं आपको और जानकारी मिलती जाएगी। इस जानकारी का उपयोग करके आप पैसे कमाने की शुरुआत करें और नई चीजें सीखते जाएं।

ऐसे ही अन्य जानकारी के लिए click करे - https://gurukul99.com

Free Blogging course In Hindi- https://gurukul99.com/free-blogging-course-in-hindi

Total Views: 212Word Count: 1751See All articles From Author

Add Comment

Education Articles

1. Best Servicenow Training In Ameerpet | Hyderabad
Author: krishna

2. Mern Stack Online Training | Best Mern Stack Course
Author: Hari

3. Salesforce Crm Online Training | Salesforce Crm Training
Author: himaram

4. Oracle Fusion Financials Online Training At Rainbow Training Institute
Author: Rainbow Training Institute

5. Microsoft Fabric Certification Course | Microsoft Azure Fabric
Author: visualpath

6. Microsoft Dynamics Ax Training Online | Microsoft Ax Training
Author: Pravin

7. Aws Data Engineering Training Institute In Hyderabad
Author: SIVA

8. Top Skills Employers Seek In International Business Management Professionals
Author: jann

9. Unlock The Power Of Integration With Oracle Integration Cloud Training At Rainbow Training Institute
Author: Rainbow Training Institute

10. Emerging Trends In Salesforce Devops For 2025 And Beyond:
Author: Eshwar

11. How Digital Evidence Is Secured And Managed By Iso 27037 Consultants?
Author: Danis

12. Patient Reported Outcomes Clinical Research – A New Era 2024
Author: Aakash jha

13. Transform Your Home: 7 Must-have Dyslexia Support Resources Every Parent Should Get!
Author: Bradly Franklin

14. The Key To Your Pet’s Health And Happiness
Author: Sumit

15. How To Streamline Administrative Processes In Schools: A Comprehensive Guide
Author: Revamp

Login To Account
Login Email:
Password:
Forgot Password?
New User?
Sign Up Newsletter
Email Address: